IMC Aloe Jyoti Ddrop Benefit In Hindi

IMC Aloe Jyoti


 IMC Jyoti IMC की एलो ज्योति ही क्यो ? 

आँखें इंसान को ईश्वर द्वारा दी गई सबसे अनमोल देन हैं। आँखें हमारे मन और शरीर का आइना हैं। आँखों के बिना हम इस अद्भुत प्राकृतिक दुनिया और इसके बिना हम सूरज का उगना , ढलना , सुख , दुःख , दिन , रात , बसंत - पतझड़ इन सबका अनुभव नहीं कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त , आजकल तकनीक के बढ़ते उपयोग के कारण हमारी आँखें टी.वी. या लैपटॉप की स्क्रीन पर जमी रहती हैं । आजकल प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है जिसके कारण आँखों की पुतलियों और रेटिना ( परदे ) को नुक्सान पहुंचता है । एलो ज्योति ड्रॉप्स शुद्ध हर्बल सामग्रियों से मिलकर बनी हैं और यह आपकी आँखों को साफ और नम रखने में मदद करती है। यह आँखों को नुक्सान से बचाती है और ज्योति को वापिस लाने में मदद करती है ।

IMC एलो ज्योति के लाभ : 

• आँखों को साफ और स्वस्थ रखने में सहायक है।

• आँखों की ज्योति को बढ़ाने और उसे वापस लाने में भी मददगार है। 

• चश्मे के नंबर को कम करने में सहायक है।

• प्रदूषण और तेज धूप से आँखों का सुरक्षा कवच बनकर बचाने में सहायक है। 

इस्तेमाल करने की विधि : 

• एलो ज्योति की 1-1 बूंद दोनों आँखों में दिन में दो बारे डालें। या चिकित्सक की सलाह के अनुसार इस्तेमाल करें। 

• यह सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है।  

• कंप्यूटर पर काम करने वाले लोग इसका इस्तेमाल दिन में दो से चार बार करें। 

चेतावनी : 

आँखों में संक्रमण या चोट लगने पर इसका इस्तेमाल ना करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post