IMC इलायची अमृत के फायदे || Elaichi Amrit Benifits In Hindi

 आई.एम.सी का इलायची अमृत ही क्यों ? 


यह इलायची और सौंफ के अद्भुत जोड़ से निकाला गया अमृत सत् है । इलायची अमृत को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने से आप स्फूर्तिमान एवं ऊर्जावान महसूस करेंगे और साथ ही यह लम्बे समय तक आपकी साँसों में ताजगी देगा । रक्तसंचार को बेहतर करना , बदहजमी को दूर करना , कफ और सर्दी ठीक करना , माहवारी के दौरान होने वाले ऐंठन या मरोड़ में आराम पहुंचाना और वजन संतुलित रखना इत्यादि इसके अनेक फायदे हैं । इसलिए इसे देवताओं का पेय पदार्थ माना जाता है जिसे आयुर्वेद के मदद से आप तक पहुँचाया गया है ।


इलायची अमृत के लाभ :-

• यह मुँह को ताजगी देने वाला उत्पाद है।

• शरीर से विष हरने में मदद करता है।

• बदहजमी और अपच में राहत पहुंचाता है। 

• रक्त संचार को बेहतर करता है और मरोड़ को दूर करता है।

इन्हें भी पढ़ें : 

हमारी आईएमसी की वेबसाइट पर भी जाए

हमारे YouTube Channel पर भी आप जाए

इस्तेमाल करने की विधि :-

इलाइची अमृत की दो बूंदें एक गिलास पानी , दूध , चाय या लस्सी में डालें।

• घोल को मिलाएं और उसे थोड़ी देर छोड़ दें।

• सुपाचन के लिए इसका सेवन करें। 

• या चिकित्सक के परामर्श अनुसार सेवन करें।



Post a Comment

Previous Post Next Post