सिर्फ 5 मिनट में कफ खांसी से पाएं छुटकारा, Cough Home Remedy, IMC Ayurveda

सिर्फ 5 मिनट में कफ खांसी से पाएं छुटकारा
खांसी के लिए


चाहे खांसी सूखी हो और चाहे खांसी गीली हो सुखी मतलब Barking Cough, Whooping Caugh खांसी रुक ही नहीं रही ऐसे लगता जैसे गला छिल गया हो, गला दर्द कर रहा है गला इन्फ्लेमेशन से भरा हुआ है, अंदर सूजन है और आपका गला पक गया हो, अंदर से और आप थक गए हो खास-खास कर ऐसे लगता जैसे अंदर से गला रिपेयर नहीं हो रहा हो, गले में खराश गया हो , और गला बिल्कुल सुज गया हो, उसके लिए बहुत बढ़िया नुस्खा देने वाला हूं


अगर आपको बलगम वाली खांसी है आपको लगता है छाती जकड़ी पड़ी है, कफ निकल नहीं रहा है, छाती में कफ भरा हुआ, नाक भरा हुआ, गला भरा हुआ, छाती में जकड़ी पड़ी है, छाती मैं जकड़न के कारण दर्द कर रही है, बुखार चढ़ रहा है, खांसी की वजह से तकलीफ बहुत ज्यादा है और अगर छाती पर स्टैथोस्कोप लगा के या कान लगाकर सुनो तो छाती घर - घर कर आवाज आती है तो आज उसका नुस्खा देने वाला हूं आज दोनों नुस्खा देने जा रहा हूं  मैं आपको यह कह रहा हूं आप इसे एक बार करोगे आप बोलोगे कि कमाल हो गया पहली बार में ही फर्क नजर आया

समय निकालकर इन्हें भी पढ़ें :- 

• World Best Tulsi Product 2022 

रोटी और चावल में क्या बेहतर है ?

सूखी खांसी के लिए

अगर सुखी खांसी हो आपको लग रहा है कि सुखी खांसी हैं , बलगम नहीं है, छाती में कोई जकड़न नहीं है, कोई कफ नहीं है आपने चौथाई चम्मच हल्दी लेनी है और उसको मुंह में डाल लेना जैसे लोग टोफी खाते हैं ऐसे उसको एक साइड में दबा ले जैसे लोग गुटके को दबा लेते हैं एसे दबा ले  आराम-आराम से चूसे, धीरे-धीरे चाहे आधे घंटे में हल्दी खत्म हो, जल्दबाजी मत करना। बस इसे करते जाना। इसका जैसे ही लार आपके मुंह में जाएगी जैसे ही गले में उतरते जाएगी आपके गले के सौध को ठीक कर देगी।वहां पर एंटीबैक्टीरियल फर्क पड़ेगा और वहां पर जो जख्म है वह रिपेयर होना शुरू हो जाएंगी गला खुलने लग जाएगा और खांसी बंद हो जाएगी आप इसे करें जब आपको लगे कि हां तो इससे तो बहुत अच्छा फायदा हो गया यह तो मेरी खांसी बिल्कुल रुक गई लेकिन थोड़ी देर बाद फिर आए तो फिर थोड़ी देर बाद ले सकते हो, अगर फिर आए तो फिर ले सकते हो, उसे दिन में 3 बार 4 बार 5 बार भी कर सकते हो। जब तक पूरी तरह से  ठीक नहीं हो जाता तब तक इसे लेना है।

गीली खांसी के लिए 


गीली खांसी के लिए 

दूसरा अब आपकी बलगम वाली जो खांसी है जिससे छाती जकड़ी पड़ी है उसके लिए क्या करना है। अदरक का रस लें  एक चम्मच और उसमें मिलाएं एक चम्मच शहद दोनों को मिलाएं ये आपकी कफ की दवा बन गई आपने उसको पी लेना है आपको जैसे ही आप इसको लेंगे आपके गले को आराम मिलना शुरू होगा आपकी छाती की जकड़न खुलना शुरू होगी जो कफ अंदर है वह पिघलकर पेट में उतर जाएगा और टॉयलेट के रास्ते बाहर निकलना शुरू हो जाएगा । जो नाक में जमा हुआ कफ हैं या गले के आसपास कफ हैं जैसे ही खांसी आएगी तो उसमें से Out होकर बाहर निकलना शुरू हो जाएगा जो छाती की जकड़न है जो अंदर जमा पड़ा था कफ तब वह साफ होना शुरू हो जाएगा आपकी छाती खुलने लग जायेगी ये सर्दी वाली खांसी जो आपको सर्दी लग गई है बलगम है उसके लिए है तो आप इसे करना शुरू करें जब आपको लगे कि हां अभी मैंने लिया मेरे को बहुत ज्यादा फर्क पड़ा, फिर अगर लगता है जरूरत पड़ती है फिर ले लो चाहे दिन में दो बार तीन बार बार भी ले सकते । और आपको लगेगा कि मेरे अंदर से पूरी सफाई हो गई पूरी जकड़न खुल गई पूरी छाती खुल गई, खांसी भी बंद हो गई, कफ खत्म हो गया, सर्दी जुकाम भी ठीक हो गया और आपका शरीर पूरी तरह से खुल जाएगा इसे करें मुझे याद करोगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post