IMC Aloe Arjunaarist Benefits In Hindi


IMC Aloe Arjunaarist Benefits In Hindi
IMC का एलो अर्जुनारिष्टा ही क्यो ? 

एलो अर्जुनारिष्टा हृदय सम्बन्धित सभी बीमारियों में लाभकारी है । यह एंटी - ऑक्सीडेंट्स , एंटी - इंफ्लेमेटरी और एंटी - बैक्टीरियल गुणों से युक्त है जो हृदय की बिमारियों का उपचार करने में मदद करते हैं । इसमें एंटी - ऑक्सीडेंट्स के ऐसे तत्व होते हैं जो हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स के विकास को रोकते हैं । एलो अर्जुनारिष्टा में ऐसे बेहतरीन गुण होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के खतरनाक स्तर को कम कर हृदय के रोगों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं ।

एलो अर्जुनारिष्टा के लाभ : 
यह तनाव के स्तर को कम करने , मन को शांत और ठंडा रखने एवं रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक है। 
यह हृदय की मांसपेशियों और दिल की धड़कन को मजबूत करने में सहायक है।
धैर्य के स्तर को बढ़ाकर और मानसिक तनाव को कम करके यह अनिद्रा को दूर करता है। 
यह दिल के दर्द और छाती की सूजन को कम करने में मदद करता है। 

इस्तेमाल करने की विधि : 
20-30 मि.ली. अर्जुनारिष्टा में बराबर मात्रा में  पानी मिलायें। 
दिन में दो बार सेवन करें। 
चिकित्सक के परामर्श अनुसार लें ।


Post a Comment

Previous Post Next Post