IMC एलो प्रोटीन बार ही क्यों ? IMC Aloe Protein Bar Benefits in Hindi

IMC एलो प्रोटीन बार ही क्यों ?

IMC एलो प्रोटीन बार
  •  प्रोटीन मानव शरीर के लिए अनिवार्य है ।
  •  इस दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम अनेक बार प्रोटीन का उपभोग करने से वंचित रह जाते हैं । 
  • आपको सुगमता से पर्याप्त प्रोटीन प्राप्त करने के लिए IMC का एक अनूठा उत्पाद है : एलो प्रोटीन बार ।


प्रोटीन बार के लाभ :

  •  अन्य पोषक तत्वों के अलावा मनुष्य शरीर को मांसपेशियों के निर्माण के लिए प्रोटीन की आवश्यकता भी होती है और IMC का एलो प्रोटीन बार आपकी उस आवश्यकता को पूरा करता है ।
  • इसमें प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर आहार का अच्छा संतुलन पाया जाता है । 
  • एलो प्रोटीन बार सबसे बढ़िया आहार है जब आप कहीं बाहर जा रहे हैं या लगातार ड्राइविंग कर रहे हैं परन्तु उस दौरान आपके पास खाने को कुछ भी नहीं है । उस समय यह आसानी से उपलब्ध होने वाला आहार है । 
  • IMC प्रोटीन बार में प्रिज़र्वेटिव और कृत्रिम मिठास की कोई जगह नहीं है ।


इस्तेमाल करने की विधि :

  •  मनुष्य शरीर को वर्कआउट के बाद 20 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है।
  •  वर्कआउट के पहले या बाद में सेवन करें ।
  • अपने घर पर गर्म पेय के साथ इसका आनंद उठाएं ।
  • जब भी आवश्यकता हो , सेवन करें।


A Tasty And Healthy Product!

Fibre Rich IMC Aloe Protein Bar. Not only delicious but also supplements the protein requirement.

#ProteinBar #Tasty #Healthy #HealthCare #HealthyFood #IMCBusiness


Post a Comment

Previous Post Next Post