IMC Floor Gold Benifits in Hindi || फ्लोर गोल्ड उपयोग करने के फायदे

 फ्लोर गोल्ड कंसन्ट्रेट IMC का फ्लोर गोल्ड कंसन्ट्रेट ही क्यो? 

IMC Floor Gold Benifits in Hindi
IMC Floor Gold Benifits in Hindi


हर्बल फ्लोर गोल्ड कंसन्ट्रेट:-

 यह एक बेहद गाढ़ा हर्बल क्लीनर और एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक है जिसको एंटी - बैक्टीरियल एवं एंटी - फंगल सामग्रियों नीम और पाइन के सम्मिश्रण प्राकृतिक , प्रभावशाली और गुणकारी फॉर्मूले से तैयार किया गया है । यह सुपर फ्लोर क्लीनर आधुनिक तकनीक से बनाया गया है और यह मार्बल चिप्स , टाइल्स , वाशबेसिन , टॉयलेट कमोड इत्यादि की सफाई के लिए सबसे उत्तम है । इसका इस्तेमाल घरों , दफ्तरों और अन्य जगहों पर किया जा सकता है । यह पर्यावरण के अनुकूल है और अस्पतालों के लिए बेहद किफायती कीटाणुनाशक एवं क्लीनर है जिसमें किसी भी प्रकार के विषैले तत्व मौजूद नहीं हैं , ना ही यह सतह पर किसी भी प्रकार के विषैले तत्वों को छोड़ता है और साथ ही यह ब्लीच , क्लोरीन या एसिड की भान्ति गंध भी नहीं छोड़ता ।


फ्लोर गोल्ड कंसन्ट्रेट के लाभ :

• यह एंटी - बैक्टीरियल और एंटी - फंगल गुणों से युक्त है।

• यह कॉकरोच , मक्खियों , मच्छरों एवं बीमारी पैदा करने वाले अन्य जीवाणुओं को दूर रखने में मदद करता है। 

• वातावरण को ताजगी और खुशबू से भरता है।

• यह किसी भी सतह को खुरचता या बिगाड़ता नहीं है और ना ही उपयोग के बाद किसी प्रकार के कोई दाग - धब्बे छोड़ता है ।


इस्तेमाल करने की विधि : 

• 100 मिलीलीटर फ्लोर गोल्ड को 2 लीटर पानी में मिलाएं।

• एक लीटर की दो बोतलों में इसे भर लें । सफाई करने के लिए 20 मि.ली. को आधी बाल्टी पानी में डालें। 

• साफ और चमकदार फर्श पाने के लिए इससे पोंछा लगाएं।

1 Comments

  1. इसका उपयोग खेती में भी कर सकते है क्या

    ReplyDelete
Previous Post Next Post