IMC Aloe SUNSCREEN LOTION Benifits in Hindi धूप से बचाव के लिए आईएमसी का सबसे बेस्ट लोशन

आई.एम.सी. का एलो सनसक्रीन लोशन ही क्यों ? 

IMC Aloe SUNSCREEN LOTION

IMC Aloe SUNSCREEN LOTION 

यह लोशन प्राकृतिक औषधियों से बना है और त्वचा को धूप की किरणों के कारण होने वाली टैनिंग , चकत्ते और अन्य त्वचा संबंधी संक्रमणों से बचाता है। एलोवेरा , जैतून के तेल , बादाम का तेल और अन्य प्रभावकारी तत्वों से  युक्त यह उत्पाद आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ - साथ उसे स्वस्थ और चमकदार बनाए रखता है । एलो सनस्क्रीन लोशन त्वचा को अनचाहे दाग - धब्बों से भी बचाने में सहायक है।


 IMC एलो सनसक्रीन लोशन के लाभ :- 

• एस.पी.एफ 40 मौजूद होने के कारण यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाली पराबैंगनी किरणों से बचाने में सहायक है । 

• यह टैनिंग , सनबर्न और खुजली वाले चकत्ते से भी सुरक्षा करता है ।

• आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है । 

• यह दाग - धब्बों और सनबर्न के प्रभावों को भी कम करने में सहायक है ।


इस्तेमाल करने की विधि :-

• जिस जगह पर इसे लगाना है उसे अच्छी तरह से साफ कर लें। 

• बेहतर परिणामों के एलो सनस्क्रीन लोशन को धुप में निकलने से पहले हल्के हाथों से शरीर के खुले हुए हिस्सों पर लगाएं। 

• हल्के से उँगलियों से तब तक मसाज करें जब तक क्रीम पूरी तरह त्वचा में अवशोषित न हो जाए । 

Post a Comment

Previous Post Next Post