जोड़ों के दर्द की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार || IMC Treatment For Joint Pain

Joint Pain Treatment

 यह तो सच है। ईश्वर के द्वारा दिया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण उपहार हैं।

 चलता फिरता शरीर जरा 1 मिनट के लिए ऐसे सोचिए जिसमें  किसी प्रकार की कोई मूवमेंट नहीं है 

ना हाथ हिला पा  रहे हैं ना ही पैर और ना ही हम चलने में समर्थ है यह सोचना बहुत ही कठिन है लेकिन कुछ समय

 पहले बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों के दर्द की समस्या सामान्य थी परंतु आज के बिजी लाइफ स्टाइल अनुचित

 खानपान योग एवं व्यायाम और अभ्यास ना करने की वजह से यह समस्या युवा वर्ग को भी अपना शिकार बना

 रही है यदि हमारे जोड़ों में रहने वाले कार्टिलेज स्वस्थ नहीं होंगे तो हम कोई भी मूवमेंट यानी कि चलना फिरना,

 उठना बैठना यह सभी नहीं कर सकेंगे। यानी के जोड़ों के दर्द का सही समय रहते इलाज न किया जाए तो व्यक्ति

 संपूर्ण रूप से अपंग या चलने फिरने के काबिल नहीं रहता है लेकिन कुछ लोग अज्ञानता वश पेन किलर

खाकर लीवर, किडनी और पेट को पूरी तरह से प्रभावित कर लेते हैं जो कि बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन अब

 आप सोचेंगे कि बिना पेन किलर खाए अपने वाइटल ऑर्गन को सुरक्षित रखते हुए एवं दर्द से बचने के लिए

 ऐसा कौन सा उपाय अपनाया जाए तो उसका भी हल आयुर्वेदिक  जड़ी बूटियों से परिपूर्ण IMC की

 Glucosamine Tablet With Guggal And Shallki से मिलता है। क्योंकि इसमें मौजूद ग्लूकोजामाइन एक

 शुगर प्रोटीन है जो शरीर में उम्र के साथ घटने लगता है जिसकी वजह से कार्टिलेज नष्ट होने लगते हैंजोड़ों को

 स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है एवं इसमें शामिल Shallkiएवं Guggal वात दोष नाशक होने एवं anti-

inflammatory गुणों के कारण जोड़ों में मौजूद सूजन, दर्द, एवं अकड़न जकड़न  को नेचुरली कम करते हैं आप IMC का Glucosamine Tablet With Guggal

 Shallki का सेवन एक-एक गोली सुबह शाम या डॉक्टर के परामर्श के अनुसार भी कर सकते हैं।

1 Comments

Previous Post Next Post