IMC Growth Booster Benefits in Hindi हर्बल ऑर्गेनिक एग्रो ग्रोथ बूस्टर के फायदे, उपयोग, कीमत

हर्बल ऑर्गेनिक एग्रो ग्रोथ बूस्टर के फायदे, उपयोग, कीमत:

IMC Growth Booster Benefit
IMC Growth Booster Benefit

 हर्बल ऑर्गेनिक एग्रो ग्रोथ बूस्टर

गौमूत्र, एलोवेरा, लेहबेरी, आँवला, नीम एवम् जड़ी-बूटियों से युक्त हर मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिये पोषक तत्त्वों की आवश्यकता होती है जैसेः विटामिन्स, प्रोटीन, मिनरल्स इत्यादि। इसी तरह से पौधों में भी जान होती है इसलिये उन्हें भी अपने विकास के लिये पोषक तत्त्वों की आवश्यकता होती है। पोषक तत्त्वों की कमी ही फसलों की कमजोरी का मुख्य कारण बनती है।

 पौधे अपना भोजन एवम् महत्वपूर्ण पोषक तत्त्व मिट्टी से अपनी जड़ों एवम् पत्तों के द्वारा प्राप्त करते है। अगर पौधों को अच्छी खुराक न मिले तो पौधों का विकास रुक जाता है उनमें कई प्रकार की विकृतियां आ जाती हैं। पौधे रंगहीन हो जाते हैं। रासायनिक खादों और कीटनाशकों का छिड़काव इन पोषक तत्त्वों को नष्ट कर देता है। हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर पौधों के लिये हर्बल जैविक एवम् पौष्टिक भोजन है। यह पौधों को आवश्यक पोषक तत्त्व जैसे विटामिन्स, प्रोटीन, लेह बेरी, मिनरल्स इत्यादि प्रदान करने एवम् उनके विकास में अत्यंत सहायक है।

 हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर एक रिसर्च आधारित उत्पाद है जिसमें प्राकृतिक रूप से उपलब्ध विटामिन्स, मिनरल्स एवम् प्रोटीन इत्यादि विद्यमान है। यह जैविक रूप से उगाये गये एलोवेरा, नीम, आंवला, लेह बेरी एवम् गौमूत्र इत्यादि से निर्मित है जिसमें प्राकृतिक प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन एवम् एमीनो एसिड विद्यमान है।


 एलोवेराः-

 एलोवेरा में लगभग 200 तरह के पौष्टिक तत्व पाये जाते हैं। इसमें 20 आवश्यक खनिज लवण, 8 आवश्यक एमीनो एसिड्स, 11 द्वितीय श्रेणी के एमीनो एसिड्स हैं तथा विटामिन ए, बी -1, बी -5 , बी -6 बी-12, सी तथा ई पाये जाते हैं। इसमें प्रकृति प्रदत्त कैल्शियम, कॉपर, लौह, फॉस्फोरस, मैगनीज़, पोटैशियम, मैग्निशियम, सोडियम खनिज, बीटा कैरोटिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, जिंक तथा एन्जाईम्स होते हैं। एलोवेरा जीवाणुनाशक (एंटी-बैक्टीरियल), एंटी-सैप्टिक, एंटी- माइक्रोबियल, एंटी-बॉयोटिक, एंटी-इन्फ्लैमेटरी, फफूंदनाशी है। एलोवेरा प्राकृतिक आर्द्रता (नमी) प्रदान करता है। एलोवेरा में अपार क्षमतायें हैं। यह संसार की सबसे श्रेष्ठ प्राकृतिक औषधि है। एलोवेरा में मौजूद सभी पौष्टिक तत्त्व पौधों की उत्तम खुराक है जिससे पौधों का विकास होता है एवम् बीमारियों से बचे रह सकते हैं।


 नीमः-

 यह एंटीबॉयोटिक, एंटीबैक्टीरियल एवम् एंटीसेप्टिक है, जिसके कारण पौधों में कीड़े मकौड़ों से लड़ने की क्षमता आती है जैसे: सफेद मक्खियां, पत्तिखनिक, भृंग, एफिड, झींगा, सफेद चींटियां, मिलीबॅग इत्यादि ।


 लेह बेरी:-

 लेह बेरी को ऑक्सीजन, विटामिन मिनरल्स का भण्डार कहा जाता है। इसमें विटामिन सी का अनन्त भण्डार है। इसमें 100 से अधिक पौष्टिक तत्व, विटामिन-सी, ए, ई, बी-1, बी-2 का भण्डार, 24 मिनरल्स एवम् 18 एमीनो एसिड हैं। यह पौधो के लिये अत्यन्त लाभकारी है।


 आँवला:-

 यह विटामिन-सी का भण्डार है, जो पौधों के विकास के लिये अनिवार्य है। यह पौधों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।


 गौमूत्र:-

 गौमूत्र में ऐसे कई तरह के तत्त्व पाये जाते है जो पौधों के लिये आवश्यक है जैसेः पोटैशियम, नाईट्रोजन, फॉस्फोरस, सोडियम, कैल्शियम इत्यादि। इन पौष्टिक तत्त्वों के अभाव में एक स्वस्थ पौधे की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। गौमूत्र मिट्टी के भौतिक गुणों को बेहतरीन बनाता है।


 हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर के उपयोगः

 यह एक शक्तिवर्धक, फूलोत्तेजक एवम् उपज वृद्धिकारक उत्पाद है। यह फसल को रोग प्रतिरोधक शक्ति प्रदान कर बीमारियों से बचाता है, फूल झड़ना बंद करता है एवम् पैदावार बढ़ाता है। इसे कीटनाशक एवम् फफूंदीनाशक के साथ मिलाकर भी प्रयोग किया जा सकता है। हर वातावरण एवम् स्थिति में भी पौधों को स्वस्थ रखने का कार्य करता है।

 1. इसे किसी भी खाद के साथ मिलाकर उपयोग किया जा सकता है।

 2. यह पौधों को नई ऊर्जा प्रदान करता है, फूलों और फलों को शक्ति प्रदान करता है एवम् बढ़ाता है, पौधों के लिये एक अतिरिक्त खुराक है।

 3. यह कपास, धान, गेहूँ, सोयाबीन, मिर्ची, बैंगन, आलू, टमाटर, चना तथा सभी प्रकार के दलहन, सब्जियों, फल-फूलों के लिये अत्यंत लाभकारी है।


Note :

IMC HERBAL INDIA WEBSITE 

IMC HERBAL INDIA YOUTUBE CHANNEL

Brinjal Farming , बैगन की खेती 

 उपयोग विधिः 

फसल बोते या रोपण के समय बीजोपचार करें:

1. एक लीटर पानी में 2.00 मि.ली. एग्रो ग्रोथ बूस्टर डालकर बीजों को 24 घंटे डूबा रहने दें फिर बीजारोपण करें।

 2. हर 20 से 25 दिन पश्चात् छिड़काव करते रहें।

 3. फूल एवम् फल धारण के समय भी छिड़काव करते रहें।


 मात्रा:

 1. 1.0 से 1.5 मि.ली. प्रति लीटर पर्याप्त पानी में छिड़काव करें।

 2. इसे फ्लड व ड्रिप इरिगेशन के द्वारा 500 मि.ली. प्रति एकड़ के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं।


Herbal Organic Agro Growth Booster

 Contains cow urine, aloe vera, lehberry, amla, neem and herbs

 Every human being needs nutrients like: Vitamins, Proteins, Minerals etc. to stay healthy.  In the same way, plants also have life, so they also need nutrients for their growth.  The lack of nutrients is the main reason for the weakness of the crops.

 Plants get their food and important nutrients from the soil through their roots and leaves.  If plants do not get a good diet, then the growth of plants stops, many types of deformities occur in them.  Plants become colorless.  Spraying of chemical fertilizers and pesticides destroys these nutrients.  Herbal Agro Growth Booster is herbal organic and nutritious food for plants.  It is very helpful in providing essential nutrients like vitamins, protein, leh berry, minerals etc. to the plants and their growth.

 Herbal Agro Growth Booster is a research based product which contains naturally available Vitamins, Minerals and Proteins etc.  It is made from organically grown aloe vera, neem, amla, leh berry and cow urine, etc., in which natural proteins, minerals, vitamins and amino acids are present.



 Aloe Vera :-

 About 200 types of nutritious elements are found in aloe vera.  It contains 20 essential mineral salts, 8 essential amino acids, 11 class II amino acids and vitamins A, B-1, B-5, B-6, B-12, C and E.  It contains calcium, copper, iron, phosphorus, manganese, potassium, magnesium, sodium minerals, beta carotene, anti-oxidants, zinc and enzymes from nature.  Aloe vera is bactericidal (anti-bacterial), anti-septic, anti-microbial, anti-biotic, anti-inflammatory, fungicide.  Aloe vera provides natural humidity.  Aloe vera has immense potential.  It is the best natural medicine in the world.  All the nutritious elements present in Aloe Vera are the best supplements for plants, due to which plants grow and can be saved from diseases.


 Neem

 It is antibiotic, antibacterial and antiseptic, due to which the plant has the ability to fight insects like: white flies, leafhoppers, beetles, aphid, shrimp, white ants, mealybug etc.


 Leigh Berry :-

 Leh berry is said to be a storehouse of oxygen, vitamins and minerals.  It has an infinite storehouse of Vitamin C.  It has more than 100 nutritional elements, a storehouse of Vitamin-C, A, E, B-1, B-2, 24 minerals and 18 amino acids.  It is very beneficial for the plants.


 Amla:-

 It is a storehouse of Vitamin-C, which is essential for the growth of plants.  It protects the plants from the harmful rays of the sun.


 Cow urine :-

 Many such elements are found in cow urine which are essential for plants such as: potassium, nitrogen, phosphorus, sodium, calcium etc.  In the absence of these nutritious elements, a healthy plant cannot even be imagined.  Cow urine improves the physical properties of the soil.


 Uses of Herbal Agro Growth Booster:

 It is a vigor, stimulating and yield-enhancing product.  It protects the crop from diseases by providing immunity power, stops flower fall and increases yield.  It can also be used in combination with insecticide and fungicide.  It also works to keep the plants healthy in every environment and situation.

 1. It can be used by mixing it with any fertilizer.

 2. It provides new energy to plants, gives strength to flowers and fruits and increases, is an extra dose for plants.

 3. It is very beneficial for cotton, paddy, wheat, soybean, chilli, brinjal, potato, tomato, gram and all types of pulses, vegetables, fruits and flowers.


 Method of use: 

Do seed treatment at the time of sowing or planting:

 1. 2.00 ml in one liter of water.  Let the seeds soak for 24 hours by adding Agro Growth Booster, then sow the seeds.

 2. Keep spraying after every 20 to 25 days.

 3. Keep spraying even at the time of holding flowers and fruits.


 Quantity:

 1. 1.0 to 1.5 ml  Spray in enough water per liter.

 2. It is given by flood and drip irrigation in 500 ml.  Can be used on per acre basis.



Post a Comment

Previous Post Next Post