Direct Selling क्या हैं ? Direct Selling का चुनाव कैसे करें ?

Direct Selling क्या हैं ? Direct Selling का चुनाव कैसे करें ?
Direct Selling क्या हैं ?


हेलो दोस्तों उम्मीद है आप अच्छे होंगे और आराम, सेहतमंद मौसम का आनंद ले रहे होंगे इस वक्त एक शानदार अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है यह आपकी जिंदगी को कई गुना बेहतर बना देगा क्या आप इस बेहतरीन अवसर के बारे में अधिक जानना चाहते हैं यदि आपका जवाब हां है तो मैं Direct Selling के Concept पाठ से शुरू करने जा रही हूँ आइए जानते हैं कि डायरेक्ट सेलिंग क्या हैं|

Direct Selling क्या हैं ? Direct Selling का चुनाव कैसे करें ?
Direct Selling क्या हैं ?


Direct Selling क्या है? 

डायरेक्ट सेलिंग एक Open Platform जहां आप सीखने Experiment करने के साथ Entrepreneur  के रूप में अपना Career बना सकते हैं Direct Selling में  आपका Career तो Growth होता ही है साथ ही उनका भी होता है आपके साथ मिलकर काम करते हैं इसे इस तरह समझे इसमें आप सीधे उपभोक्ताओं को  Product और सेवाओं की बिक्री करते है ये बिक्री उनके Homes , Workplace, Seminar, Meeting आदि कहीं भी हो सकती है इसमें  Direct Seller द्वारा प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है उसका डेमो दिया जाता है इस Process में Retail , Outlets जैसे बिचौलियों की जरूरत नहीं होती और यही खूबी इसे  फायदेमंद बनाती है Direct Selling सभी को व्यवसाय बनने का अवसर प्रदान करता है यह आप मामूली से खर्च में तुरंत अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं Direct Selling व्यवसाय को यह छूट है कि वह अपनी Sales टीम में दूसरों को जोड़ सकते हैं वह प्रोडक्ट सेलिंग से  अपनी Earning क्षमता को बढ़ा सकते हैं आगे इस Format भारत को सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करने की क्षमता है वर्ष 2025 तक यह कारोबार 645 करोड रुपए को छू लेगा इससे करीब एक करोड़ 80 लाख लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा


Empower 11M. Women Economically

Direct Selling 2025 के अंत तक अकेले भारत में 11 मिलियन महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाएगा India एक Young Country है, यहां आबादी का 56% से अधिक हिस्सा 35 वर्ष से कम उम्र वालों का है Direct Selling में हर रोज नए-नए अवसर उभर कर आ रहे हैं भारत सरकार और अन्य राज्य सरकारों द्वारा जारी Direct Selling गाइडलाइंस के तहत  Growth के नए रास्ते बने हैं भारत में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का भविष्य काफी उज्जवल और फायदेमंद है आइए भारत में Direct Selling के क्षेत्रीय विकास पर नजर डालें

Northern Region

उत्तरी क्षेत्र 27% Share, 33% Growth बाजार के आकार की दृष्टि से उत्तरी क्षेत्र दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है इसमें बड़त सबसे तेज हैं।

North Northern Region

उत्तरी पूर्वी क्षेत्र 11% Share, 27% Growth उत्तरी पूर्वी क्षेत्र वर्तमान में डायरेक्ट सेलिंग का सबसे छोटा बाजार है हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हुई हैं।

Eastern Region

पूर्वी क्षेत्र 17% Share, 19% Growth  पूर्वी क्षेत्र में काफी  संभावनाएं  है भविष्य में विकास की संभावनाओं को लेकर कंपनियां काफी आशावादी हैं।

Western Region

पश्चिमी क्षेत्र 15% Share 9% Growth पर उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों की तुलना में पश्चिमी क्षेत्र अपेक्षाकृत नया मार्केट है लेकिन यह तेजी से जोर पकड़ रहा है।

Southern Region

दक्षिण क्षेत्र 30% Share, 14% Growth  डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में इस क्षेत्र की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक है Direct Selling  बाजार में हैं।  

एक अच्छी Direct Selling Company मैं क्या क्या होना चाहिए

Health एवं Wellness की Category सबसे बड़ी है इसमें इसका है 47% है इसके बाद FMCG और Household प्रोडक्ट का स्थान है आगे बढ़ते हुए आइए उन दिशा निर्देशों को समझें जिन के तहत डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां को काम करना चाहिए डायरेक्ट सेलिंग में जुटी कोई भी कंपनी भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत भारत में कारोबार करने के लिए अधिकृत कानूनी इकाई होनी चाहिए सभी Direct Selling  कंपनियों को अपने Direct Seller को लिखित Contract देना चाहिए जिसमें स्पष्ट रुप से व्यवसायिक जानकारी Termination Clause  सहित सभी प्रक्रियाओं और अनुमति को बताया गया हो डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को चाहिए कि वह Direct Seller के Registration के तुरंत बाद ही उन्हें प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी उनके कीमत और साथ में सभी कागजात पर बिक्री सामग्री को उपलब्ध कराएं Business Plan के सभी प्रावधानों जैसे कि Compensation, Structure आदि का विस्तृत दस्तावेज Direct Seller को उपलब्ध कराए जाना चाहिए डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को चाहिए कि वह अपने ग्राहकों या Direct Seller को अपने स्वयं के ब्रांड नाम से निर्मित बेहतर गुणवत्ता वाले ब्रांडेड उत्पादों को उपलब्ध कराये जाए  Direct Selling कंपनी के पास लिखित, Refund और Buy Back Policy होनी चाहिए जिसमें बताया गया हो कि Direct Seller से Product सेवाएं खरीदने वाले उपभोक्ता Order देने की तारीख से 30 दिनों की अवधि के भीतर अपने प्रोडक्ट लौटा सकते हैं और कंपनी की पुष्टि के बाद वापस कराने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को अपनी Website पर सटीक जानकारी रखनी चाहिए इससे Direct Seller अपने ग्राहकों को प्रोडक्ट से जुड़ी सही-सही जानकारी और उसकी कीमत बता सकेंगे डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के पास Dedicated,  Customer Care Desk होना चाहिए जिसके जरिए ग्राहक या Direct Seller  कि किसी भी समस्या को हल किया जा सके तो इन सभी के बाद आपके मन में सवाल हो सकता है

आपके मन में उठने वाले सवाल :- 

आपके मन में सवाल हो सकता है कि क्या यह Business मुश्किल है ? क्या हम इसे सच में कर सकते हैं खेर यदि आपके अन्दर जुनून, समर्पण और ईमानदारी है तो ये शानदार अवसर आपके लिए बहुत आसान है अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए निम्नलिखित पर विचार करें


1. अगर आपके पास अच्छे Communication और पर Motivational और Leadership Skills है तो आप इस Business में चमत्कार कर सकते हैं।

2. आप अपने Downline और ग्राहकको  के प्रति सच्चे होने चाहिए।

3.  आपको प्रोडक्ट्स के बारे में सही जानकारी प्रदान करना चाहिए।

4. डायरेक्ट सेलिंग दिशा निर्देशों के अनुसार Business Plan और उसकी क्रियान्वयन की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

5.  सिर्फ प्रोडक्ट को बेचने के लिए अपने डाउनलाइन या ग्राहकों से झूठे वादे ना करें। 

6. Products और उनके उपयोग के बारे में डाउन लाइन को जानकारी दें। 

7. उनका मार्गदर्शन करें ग्राहकों से सही-सही कीमत की MRP से अधिक कभी चार्ज ना करें।

8. डायरेक्ट सेलिंग कंपनी द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त लाभ को उपभोक्ता तक पहुंचाएं।

9. किसी भी तरह का अनुचित व्यवहार बिल्कुल ना करें। 

10. हमेशा अपने ग्राहकों की समस्याओं पर ध्यान दें।

11. Direct Selling Company के Customer Care Support कि मदद से उन्हें जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करें।

12. अब आप किसका इंतजार कर रहे हैं सही दिशा में  आगे बढ़े और इस अद्भुत Business Model के साथ तरक्की की राह अपनाएं।

दोस्तों यह पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी होगी तो आप से निवेदन है कि इसे आप सोशल मीडिया - व्हाट्सएप,फेसबुक, अपने दोस्तों रिश्तेदार को जरूर शयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post