Health Benifits of IMC Wheat Gold Tablet in Hindi आई. एम. सी. का व्हीट गोल्ड टेबलेट्स ही क्यों?

 आई. एम. सी. का व्हीट गोल्ड टेबलेट्स ही क्यों?
Health Benifits of IMC wheat Gold Tablet in Hindi

Health Benifits of IMC wheat Gold Tablet in Hindi आई. एम. सी. का व्हीट गोल्ड टेबलेट्स ही क्यों?
IMC Wheat Gold Tablet

हम एक बेहद प्रतिस्पर्धात्मक दौर में जी रहे हैं जिसका प्रभाव हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। आपका रक्त आपके शरीर में महत्वपूर्ण तत्वों के संचार के लिए जिम्मेदार है जैसे ऑक्सीजन, हॉर्मोन्स, जमने वाले कारक, शर्करा, फैट एवं आपके रोग-प्रतिरोधक क्षमता की कोशिकाएं । अस्वस्थ जीवन शैली और खाने पीने की आदतें हमारे लिवर और गुर्दे द्वारा खून को शुद्ध और साफ करने की प्रक्रिया को धीमा कर देती हैं। इन अंगों के सुचारु से काम ना कर पाने की स्थिति में अथवा कमजोर पड़ने की स्थिति में हमारे रक्त में विषैले पदार्थ इकट्ठे होने लगते हैं, व्हीट गोल्ड एक संपूर्ण आयुर्वेदिक स्वास्थ्य अनुपूरक है जो शरीर की गंदगी को तोड़कर और रक्त की सफाई कर हमारे खून को भी साफ करता है। यह विटामिन ए, बी12, सी, ई, प्रोटीन, एमिनो एसिड, एन्जाइम्स, खनिजों जैसे की आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक और सेलेनियम से युक्त है।

 व्हीट गोल्ड अंडे, घी, दूध, बादाम और इस प्रकार के कई अन्य पोषक खाद्य पदार्थों से कहीं अधिक शक्ति प्रदान करने वाला है। व्हीट गोल्ड में मौजूद व्हीटग्रास में क्लोरोफिल की मात्रा अधिक है। क्लोरोफिल को 'हरा रक्त' भी कहा जाता है क्योंकि यह पहला ऐसा उत्पाद है जिसमें किसी भी तत्व के मुकाबले कहीं ज़्यादा स्वास्थ्यवर्धक गुण मौजूद हैं।

Health Benifits of IMC wheat Gold Tablet in Hindi आई. एम. सी. का व्हीट गोल्ड टेबलेट्स ही क्यों?

IMC Wheat Gold Tablet




व्हीट गोल्ड टेबलेट्स के लाभ :


1. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियां एवं वायरल बुखार से बचाने में सहायक है।

2. व्हीट गोल्ड का सेवन रक्त को शुद्ध करता है, खून में प्लेटलेट्स को हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है।

3. यह खून की कमी को दूर करने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक हैं।

4. गठिया, लकवा, शुगर, अस्थमा, रक्त विकारों और अनिद्रा आदि में लाभदायक है।

समय निकाल कर इन्हें भी पढ़ें :

IMC Agro Growth Booster के फायदे 

Omega 3 6 9 Fish Oil Benifit 

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं


इस्तेमाल करने की विधि :

  • बेहतर परिणामों के लिए इसका सेवन सुबह खाली पेट करें ।
  •  व्हीट गोल्ड की टेबलेट्स लेने के पश्चात कम से कम आधे से एक घंटे तक भोजन और पानी का सेवन ना करें। 
  • रात को भोजन के कम से कम एक घंटे बाद इसे लें या फिर चिकित्सक की सलाह के मुताबिक इस्तेमाल करें ।
  •  स्वस्थ लोग व्हीट गोल्ड की कम से कम 1 से 2 टेबलेट्स सुबह और रात को सेवन करें।   

Post a Comment

Previous Post Next Post