Himalayan Berry Juice Benefits In Hindi | Uses, Dosage And Effects

IMC का हिमालयन बेरी जूस ही क्यों ?

हिमालयन बेरी को सी बकथॉर्न फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। हिमालयन बेरी ( संजीवनी बूटी) का पौधा लेह में सिंधु नदी के आसपास काँटों से भरी झाड़ियों में उगता है। जहां का पारा – 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर -40 डिग्री सेल्सियस तक होता है और यहाँ ऑक्सीजन का स्तर भी बेहद कम होता है। हिमालयन बेरी में एंटी-एजिंग, एंटी डीजिस और एवं एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण मौजूद हैं। इसे ऑक्सीजन, विटामिन्स खासकर विटामिन सी एवं खनिजों का भण्डार माना जाता है। इसमें 400 से अधिक पोषक तत्व मौजूद हैं और यह विटामिन सी, ए, ई, बी-1, बी -2, 25 प्रकार के खनिजों और 18 प्रकार के एमिनो एसिड्स से भरपूर है। यह सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है और इसका कोई दुष्परिणाम नहीं है। 

इन्हें भी पढ़ें :

इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

हमारी वेबसाइट पर आए IMC HERBAL INDIA

हमारे यूट्यूब चैनल पर आए

हिमालयन बेरी जूस के लाभ :

1. पोषक तत्वों से भरपूर हिमालयन बेरी जूस आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करता है।

2. लिवर और हृदय को कई प्रकार की जटिलता से बचाता है। मानसिक, शारीरिक और यौन कमजोरी को दूर करने में मदद करता है।

3. विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों जैसे कि सर्दी-ज रक्तचाप इत्यादि सम्बन्धी विकारों को दूर करने में सहायक है। -जुकाम, मोटापा,

इस्तेमाल करने की विधि :

1. प्रत्येक दिन 250 मिलीलीटर पानी में 30 मिलीलीटर हिमालयन बेरी जूस को मिलाकर सेवन करें।

2. या चिकिसक की सलाह के अनुसार लें। 

3. सोने से पहले इसका सेवन करने से बचें।




Post a Comment

Previous Post Next Post