Viral Fever Treatment || वायरल फीवर का आयुर्वेद इलाज

Viral Fever Treatment
Viral Fever Treatment

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं। वायरल बुखार होने के मुख्य लक्षण क्या है कारण क्या है और उनके घरेलू इलाज हम किस तरह से कर सकते हैं। 

वायरल बुखार कैसे होता है :- 

दोस्तों मौसम के बदलाव के साथ साथ जो बीमारियां होती हैं उनमें से एक कॉमन बीमारी है वायरल बुखार, वायरल बुखार का मुख्य कारण है प्रतिरक्षी तंत्र जो हमारे शरीर का है वह कमजोर पड़ जाता है यानी हमारे शरीर का जो रजिस्टेंस है वह कमजोर पड़ जाता है और हमारे शरीर जो है वह वायरस से संक्रमित हो जाता है दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि मौसम के बदलाव में इसके अलावा खानपान की गड़बड़ी या फिर शारीरिक कमजोरी की वजह से वायरल बुखार होता है वायरल बुखार हमारे शरीर के Immune System को यानि रोग प्रतिरोधक तंत्र को कमजोर कर देता है जिसकी वजह से वायरस से संक्रमित जो है व्यक्ति दूसरे व्यक्ति तक इस  वायरल बुखार को पहुंचा देता है। आमतौर पर वायरल बुखार के लक्षण जो है आम बुखार के जैसे ही होते हैं बुखार होना सर्दी, खांसी होना परंतु कई बार इसमें हालत गंभीर हो जाती है यदि उसको जो है व्यक्ति  नजरअंदाज करता है तो दोस्तों इसको आपको गंभीरता से लेना चाहिए वैसे तो 3 से 4 दिन में वायरल बुखार खत्म जाता है साधारण दवाइयों से और घरेलू उपचारों से परंतु यह अधिकतम 2 सप्ताह तक भी रह सकता है तो दोस्तों आइए जानते हैं कि मुख्य कारण क्या है वैसे तो हमने आपको कारण बता ही दिए हैं कि सभी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इंफेक्शन इसके अलावा मौसम के बदलाव के साथ ही यह हो जाता है 


इसके मुख्य कारण है जैसे दूषित जल और भोजन का सेवन करने के कारण यह फैल जाता है क्योंकि वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है इसके अलावा प्रदूषित दूषित हवा को लेने से भी सूक्ष्म कण और वायरस हमारे शरीर में चला जाता है इसके अलावा यदि रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही व्यक्ति की कमजोर होती है तो उसको वायरस जो है जल्दी अटैक करता है इसके अलावा वायरल बुखार अगर किसी रोगी को है और उसके साथ में हम रहते हैं तो वहां से भी इंफेक्शन हमें मिल जाता 

वायरल बुखार के लक्षण :- 

तो दोस्तों आइए जानते हैं कि वायरल फीवर होने के लक्षण क्या दिखाई देते हैं वैसे तो दोस्तों नॉर्मल जो फीवर होता है वही वैसे ही लक्षण वायरल फीवर के होते हैं परंतु फिर भी हम आपको बता देते हैं कि मुख्य लक्षण होती है थकावट,खांसी , संक्रामक जुखाम, उल्टी, दस्त यह कुछ मुख्य लक्षण है इसके अलावा कुछ और लक्षण है जैसे थकान होती है, पूरे शरीर में दर्द होने लगता है, शरीर का तापमान बढ़ता है खांसी होती है, जोड़ों में दर्द होता है, दस्त हो सकते हैं, इसके अलावा त्वचा के ऊपर रैशे होने लगते हैं, सर्दी लग सकती है गले में दर्द भी हो जाता है, कई बार सिर दर्द होता है, आंखों में लाली और जलन भी होती है, उल्टी और दस्त भी कई बार देखने को मिलते हैं दोस्तों वैसे तो चार-पांच दिन में यह बीमारी ठीक हो जाती है परंतु आपको इसका इलाज करवाना चाहिए या फिर घरेलू इलाज से भी फायदा मिलता है

वायरल बुखार के बचाव :- 

दोस्तों हम घरेलू उपाय बताएं उससे पहले हम जान लेते हैं कि इसके बचाव क्या है यदि बचाव रहेगा तो उचार की जरूरत ही नहीं पड़ेगी व्यक्ति वैसे ही ठीक रहेगा खानपान में हमें उबली हुई हरी सब्जियों का इस्तेमाल करना चाहिए जैसा पहले बताया कि यह दूषित पानी और भोजन से फैलता है इसलिए दूषित पानी और भोजन से बचना चाहिए ऐसे जगहों पर नहीं जाना चाहिए जहां पर संक्रमण की आशंका बनी रहे पानी को उबालकर फिर थोड़ा गुनगुना कर पीना चाहिए वायरल बुखार से ग्रस्त रोगी है उसके संपर्क में नहीं आना चाहिए मौसम के बदलाव के समय जो है उचित आहार-विहार का पालन करना चाहिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने चाहिए और ऐसे हमें घरेलू उपचार करने चाहिए जिससे हमारे शरीर की रोग निरोधक क्षमता बढ़े दोस्तों इन बचाओ का उपयोग करके हम वायरल बुखार से निजात पा सकते हैं फिर भी यदि है तो हम जानते हैं कि घरेलू उपचार क्या हैं।

वायरल बुखार के उपाय :-

दोस्तों हमें अदरक का इस्तेमाल करना चाहिए अदरक के इस्तेमाल से बुखार में जो होने वाला दर्द है वह कम होता है साथ में खांसी में भी फायदा मिलता है अदरक थोड़ा सा अदरक हमें लेना है उसका रस हमें निकाल लेना है और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर कम से कम दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करना चाहिए इसके अलावा मेथी का पानी से भी वायरल फीवर ठीक होता है इसमें बहुत ही फायदा मिलता है रात के समय एक गिलास पानी आप ले लें और उसमें मेथी आप भिगो दें और सुबह उस गिलास से मेथी निकालकर उस पानी को छान लें और उसका इस्तेमाल आपको दिन में दो बार तो कम से कम करना ही चाहिए थोड़ी थोड़ी देर में आप करें इससे आपको बहुत ही फायदा मिलेगा दोस्तों इसके अलावा दालचीनी भी बहुत फायदेमंद होती है दालचीनी से बुखार में फायदा मिलता है साथ में गले का जो दर्द होता है वह भी ठीक होता है दालचीनी का उपयोग हमें कैसा करना चाहिए हमें थोड़ा सा पानी ले लेना चाहिए और उसमें दालचीनी का पाउडर हम डाल दें और उसमें एक दो इलायची भी हमें डाल देनी चाहिए और उसको 5 से 10 मिनट तक उबाल कर छान लें और उसको गुनगुना होने पर इसका सेवन करना चाहिए इससे हमें बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा इसके अलावा दोस्तों वायरल बुखार में धनिया बहुत ही फायदेमंद होता है धनिया के बीज वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं और हमारी जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता है उसको बढ़ाते हैं।


दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आयुर्वेद के द्वारा ठीक हो तो हम आपको कुछ WHO से सर्टिफिकेट प्रोडक्ट के बारे में आपको बता रहे हैं इन प्रोडक्ट का आप नियमित सेवन करें आप वायरल फीवर से छुटकारा पा सकते हैं।


1. Shri Tulsi

2. Aloe Digest

3. Aloe Kof  Care Syrup

3. Jeevan Shakti Ras

4. Himalayan Berry Juice

Post a Comment

Previous Post Next Post