Gomutra Benefits In Hindi || गोमूत्र पीने के अद्भुत फायदे ||

 

Gomutra Benefits In Hindi || गोमूत्र पीने के अद्भुत फायदे ||

आयुर्वेद में गौमूत्र को धार्मिक स्थान प्राप्त है और यह कई तरह की बीमारियों के इलाज में सबसे सुरक्षित माना जाता है । यह शरीर से वात , पित्त और कफ को दूर करने में मदद करता है । यह एक प्राकृतिक एंटी - बैक्टीरियल , कीटाणुनाशक , एंटी - फंगल , एंटी - बैक्टीरियल , एंटी - एलर्जिक है और इसे संजीवनी भी कहा जाता है । गौमूत्र लोह , तांबे , सल्फर , मैगनीज़ , नाइट्रोजन , कार्बोलिक एसिड , मैग्नीशियम , एन्जाइम्स , खनिजों , एवं विटामिन जैसे ए , बी , सी , डी , ई , यूरिक एसिड , हॉर्मोन , गोल्ड एरिड इत्यादि से युक्त है । यह शरीर से विषैले पदार्थों को मूत्र के जरिये बाहर निकालने में सहायक है । गौमूत्र का नियमित सेवन शरीर में कई सारे सूक्ष्म तत्वों की कमी को पूरा करता है । यह खून की कमी , त्वचा के रोगों एवं बवासीर में बहुत फायदेमंद साबित होता है ।

गौमूत्र के लाभ : 

1.विभिन्न बीमारियों से लड़ने में मदद करता है । 

2.पीलिया से पीड़ित लोगों के लिए बेहद लाभकारी है। 

3. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। 

4. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने में सहायक है ।

इस्तेमाल करने की विधि : 

1. 30 मि.ली. गौमूत्र को 50 मि.ली. पानी में मिलकर दिन में दो बार लें। 

2. इस मिश्रण का सेवन सुबह ( खाली पेट ) और शाम को ( रात के खाने से पहले ) करें। 

3.बेहतर परिणाम पाने के लिए इसकी मात्रा धीरे - धीरे बढ़ा लें।


Post a Comment

Previous Post Next Post