Why IMC Business ? IMC को ही क्यों करें ? What Is IMC ?

 आई.एम.सी. क्यों



यदि आप एक सकारात्मक सोच वाले व्यापारी हैं जो जीवन भर सीखते हुए और लगातार सुधार द्वारा अपनी योग्ताओं को बढ़ायेगें तो इसके लिए (आई.एम.सी.) नैटवर्क मार्केटिंग सबसे उत्तम स्थान / मंच है।


इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉपोरेशन प्रा. लि.

हमारी कम्पनी सीधे तौर पर प्रॉडक्ट्स बेचने का व्यापार करने वाले उच्च स्तर के संस्थानों में से एक है, जो स्वास्थ्य सम्बन्धी, सौन्दर्य सम्बन्धी, और दैनिक प्रयोग के उच्च स्तरीय गुणवत्ता के प्रॉडक्ट्स प्रस्तुत करती है। मैनेजमेंट आपके प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।


• आई.एम.सी. 2007 से काम कर रही है।

• भारत में सीधे तौर पर उत्तम क्वालिटी के प्रॉडक्ट्स के व्यापार में एक उच्च स्तरीय कम्पनी।

• आई.एम.सी. का लक्ष्य है – भारत और विश्व में नेटवर्क मार्केटिंग में पहला सीन प्राप्त - करना।


आई.एम.सी. का लक्ष्य : 

लोगों को स्वस्थ बनाना और लोगों को धनवान बनाना।

कम्पनी उन लोगों को उत्तम गुणवता के व्यापार का अवसर प्रदान करती है जो अपने तथा परिवार के सदस्यों के जीवन को बढ़िया बनाना चाहते हैं। यह उच्च स्तरीय और मध्यम वर्गीय लोगों तक उत्तम गुणवत्ता के प्रॉडक्ट्स को पहुँचाती है जैसे न्यूट्रिशियन (पोषण सम्बन्धी), सौन्दर्य सम्बन्धी एवं घरेलू प्रयोग के प्रॉडक्ट्स।


आई. एम. सी. के उद्देश्य :


स्वदेशी अपनायें- देश बचायें।

आयुर्वेद अपनायें – स्वस्थ जीवन पायें।


उत्तम मुआवजा योजनाः

1. एक लाभप्रद मुआवजा योजना जिसमें प्रॉडक्ट्स की खरीद पर मिलने वाले (बी. वी) बिजनेस वाल्यूम पर 90 प्रतिशत तक आय होना। 

2. रिटेल आमदनी, प्रोत्साहन, लाभ, बोनस एवं रॉयल्टी द्वारा आय होना।

3. संतुष्ट ग्राहकों द्वारा दोबारा प्रॉडक्ट्स खरीदने पर एसोसियेट्स को प्राप्त होने वाली आमदनी ।

4. आई.एम.सी. बिजनेस में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं। कोई भी व्यक्ति किसी निवेश के बिना इस बिजनेस में शामिल हो सकता है।


उत्पादन और गठबंधन


आई.एम.सी में बायो-फारमेसिस्ट, आयुर्वेदिक डॉक्टर, प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक एवम् प्रख्यात सलाहकार हैं। आई.एम.सी. ने भारत में पहली बार आयुर्वेदिक, हर्बल, हैल्थ, ब्यूटी, पर्सनल केयर एवं घर-2 में इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट्स पेश किये हैं। आई.एम.सी. के प्रॉडक्ट्स, उत्तम क्वॉलिटी, विश्व स्तर, 100 प्रतिशत सैटिस्फैक्शन गारन्टी, स्वदेशी एवं पर्यावरण के मित्र हैं इनमें जानवरों की वसा का उपयोग नहीं किया जाता और न ही इन्हें जानवरों पर परखा जाता है।


आई.एम.सी. के प्रॉडक्ट्स आई.एम.सी. के साथ जुड़ी हुई कम्पनी इंटरनेशनल हर्बल कार्पोरेशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किये जाते हैं। ये सभी प्रॉडक्ट्स आयुर्वेदिक विभाग, उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा सर्टिफाइड हैं। ये प्रॉडक्ट्स 100 प्रतिशत स्वास्थ्यवर्धक, हाईजिनिक एवं एयर कंडिशन्ड वातावरण में बायो फार्मास्युटिकल, आयुर्वेदिक डाक्टरों और वैज्ञानिकों की देखरेख एवम् मार्ग दर्शन में स्वचालित एवम् आधुनिक मशीनों के द्वारा बिना हाथ स्पर्श किए तैयार किये जाते हैं। ये आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स डॉक्टर्स द्वारा बताई गई दवाइयों से मिलकर कोई दुष्प्रभाव नहीं करते एवम् इनका कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है।


इंटरनेशनल हर्बल कार्पोरेशन प्राईवेट लिमिटेड की विशेषताएं: 

1. आर्गेनिक प्रमाणित कम्पनी है।

2. भारतीय आयुर्वेदिक विभाग द्वारा GMP* (Good Manufacturing Practices) प्रमाणित कम्पनी है।

3. WHO GMP (Good Manufacturing Practices) & GPP (Good Packaging

Practices) प्रमाणित कम्पनी है। 

4. ISO 22000:2005 प्रमाणित कम्पनी है।

5. ISO 9001:2008 और HACCP प्रमाणित कम्पनी है।

6. HALAL प्रमाणित कम्पनी है।


*GMP:- Good Manufacturing Practice.




1 Comments

Previous Post Next Post