IMC Shri Tulsi Benefits in Hindi || आईएमसी श्री तुलसी के पीने के अनोखे फायदे|

 IMC Shri Tulsi Benefits in Hindi

तुलसी को जड़ी- बूटीयों की रानी  माना जाता है। तुलसी को लोक देवी देवता के रूप में पूछते में पूछते में पूछते हैं। तुलसी सभी उम्र के लोगों के लिए लाभदाई है और यह पौष्टिक गुणों गुणों से भरपूर है।  तुलसी में विटामिंस और मिनरल्स जैसे विटामिन  ए, बीटा कैरोटीन, पोटेशियम ,आयरन ,कॉपर,  मैग्नीज और मैग्नीशियम की मात्रा भरपूर है तुलसी दिल के रोगियों के लिए बेहतरीन टानिक है संक्रमण को रोकने के लिए तुलसी का इलाज बहुत प्रभावी है यह एंटी -ऑक्सीडेंट ,एंटी - इन्फ्लेमेटरी , एंटीवायरल ,एंटी  - एलर्जी की ,एंटी h बैक्टीरियल एंटी - फंगल ,एंटी - डिसीज गुणों से परिपूर्ण है तुलसी का प्रयोग एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक तथा यूनानी ,दवाइयों में भी किया जाता है।

संसार में लगभग 60 तरह की तुलसी के पौधे पाए जाते हैं लेकिन भारतवर्ष में मुख्यतः 5 तरह की तुलसी के पौधे का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है आईएमसी की श्री तुलसी भी इन्हीं पांचों प्रकार की तुलसी  उपयोग किया गया है।
IMC Shri Tulsi Benefits in Hindi || आईएमसी श्री तुलसी के पीने के अनोखे फायदे|
 IMC Shri Tulsi 


               

तुलसी 200 बीमारियों में लाभदायक है जैसे :-


स्वाइन फ्लू ,डेंगू, बुखार, खांसी ,जुकाम, जोड़ों के दर्द ,ब्लड प्रेशर, मोटापा, शुगर ,एलर्जी ,हेपेटाइटिस, पेशाबसंबंधी समस्याएं वात, नकसीर, फेफड़ा की सूजन, अल्सर ,तनाव ,वीर्य की कमी ,थकान, भूख में कमी उल्टी, स्वास ,हिचकी, दुर्गंध ,विश्व विकार, माथे का दर्द, सिर का भारी होना आदि

✴ खांसी अथवा गला बैठने पर तुलसी की 4-5 बूंदे गर्म पानी में मिलाकर पीने से खांसी और गले की तकलीफ में आराम मिलता है।
✴ श्वास की तकलीफ में तुलसी की 4-5  बूंदे काले नमक के साथ पीने से आराम मिलता है ।
✴ तुलसी रक्त को साफ करने में सहायक है इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण मुहांसों को आने से रोकने में मदद करता है ।
✴ तुलसी में पाए जाने वाले थाइमोल से त्वचा संबंधी रोगों में लाभ मिलता है।
✴ दाद खुजली और त्वचा की अन्य समस्याओं के लिए तुलसी की बूंदों को प्रभावित जगह पर लगाने से कुछ दिनों में यह रोग दूर हो जाता है।
✴ यदि कनपटी में दर्द हो तो श्री तुलसी को कनपटी पर मलने से आराम मिलता है। 
न्हें भी पढ़ें :

जहरीले जीवों से जुड़ी समस्याएं :-

 जहरीले जीव  सांप, बिच्छू ,औरों के काटने पर भी श्री तुलसी को प्रभावित स्थान पर लगने से आराम मिलता है
हृदय के लिए  :-श्री तुलसी के नियमित प्रयोग से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने लगता है और श्री तुलसी हृदय के लिए भी गुणकारी हैं
स्त्री रोग- यदि किसी महिला का मासिक धर्म अनियमित है तो सुबह शाम 8-10 बूंदे गर्म पानी में मिलाकर पीने से मासिक धर्म खुलकर होता है एवं कमर दर्द से राहत दिलाने में सहायक होता है

सामान्य समस्याओं में हितकारी


 प्रातः काल खाली पेट  4-6 बूंदे श्री तुलसी का सेवन करने से शारीरिक बल और स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है
✴ श्री तुलसी वजन को नियंत्रित करने में सहायक है मोटा व्यक्ति  प्रयोग में लाएं तो वजन घटता है पतला व्यक्ति करता है तो उसका वजन सामान्य हो जाता है
 श्री तुलसी की कुछ बूंदों में थोड़ा-सा नमक मिलाकर बेहोश व्यक्ति की नाक में डालने से उसे शीघ्र होश आता है
तुलसी को शहद में मिलाकर प्रतिदिन खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और बुद्धि विकसित होती है
✴ तुलसी के नियमित सेवन से रक्त अल्पता दूर होती है हिमोग्लोबिन तेजी से बढ़ता है
✴ छोटे बच्चों को श्री तुलसी में मिश्री घोल कर सुबह देने से बच्चों की उल्टी दस्त खांसी सर्दी और जुकाम में आराम मिलता है
✴ जुकाम से सिर दर्द बुखार दमा आदि में भी श्री तुलसी की दो बूंदे शहद मिलाकर लेने से बहुत लाभ होता है
✴ कैंसर में भी श्री तुलसी 8 से 10 बूंदे एक गिलास में छाछ के साथ सुबह-शाम पीएं
✴ श्री तुलसी को दाद ,खाज ,खुजली, एक्जिमा आदि चर्म  रोगों में तथा घाव को भरने की अच्छी औषधि है
✴ आग से जलने किसी भी विषय में कीड़े या मच्छर काटने पर भी श्री तुलसी को लगाने से आराम मिलता है
✴ सिरदर्द बाल झड़ना या असमय बाल पकने पर भी श्री तुलसी 8 से 10 बूंदे एलो जेल में मिलाकर सिर और बालों  की जड़ों में मालिश करने से सिरदर्द या बाल झड़ने की समस्या से आराम मिलता है
✴ कान दर्द व कान बहने में भी श्री तुलसी को हल्का सा गर्म करके एक या दो बूंद कान में 
  टपका ने से कान दर्द से राहत मिलती है
✴ दांत दर्द ,दांत से खून आने पर या दांत के कीड़े लगने पर भी श्री तुलसी की 8-10 बूंदे पानी में डालकर कुल्ला करने  से आराम मिलता है मुंह की दुर्गंध को दूर करने के  लिए भी श्री तुलसी के 2 बूंदे मुंह में डालें
✴ श्री तुलसी की 8 से 10 बूंदे एलो जेल में मिलाकर चेहरे पर  सुबह और रात में सोने से पहले लगाने से त्वचा सुंदर हो  जाती है और चेहरे से धब्बे झाइयां के लिए मुंहासे और झुर्रियों को दूर करने में सहायक है
सावधानी :- श्री तुलसी के साथ ,दूध, मूली ,. नमक प्याज, लहसुन  खट्टे फल या मांसाहार का सेवन हानिकारक है l

4 Comments

  1. Sir good IMC aap Jo bhi video banate hain bahut achcha hai company mein jo badlav kiya hai plan mein main uske bare mein detail se bataen har EK level superstar se chairman star tab ke level ke bare mein kahan per side maintain karna hai hai aur Kitna maintain karna hai iske bare mein main detail se ek video jarur banaen aap se yahi request hai good IMC

    ReplyDelete
Previous Post Next Post